Breaking News

कोरोना के बीच भाजपा ने तैयार की चुनावी रणनीति, 9 जून को अमित शाह करेंगे शंखनाद

@शब्द दूत ब्यूरो

नई दिल्ली । कोरोना संक्रमण के चलते चुनावी रैलियां अब शायद ही अगले कुछ चुनावों में देखने को मिले। इसी बीच खबर आ रही है कि अगले हफ्ते बीजेपी बिहार में चुनाव का बिगुल फूंकने की तैयारी कर रही है। गृहमंत्री अमित शाह वीडियो कॉन्फ्रेंस और फेसबुक लाइव के जरिए एक सभा को संबोधित करेंगे।

बिहार बीजेपी के अध्यक्ष संजय जयसवाल ने बताया कि पार्टी ने इस वर्चुअल के लिए 243 विधानसभा क्षेत्रों के  एक लाख लोगों को तैयार किया है। उन लोगों के लिए भी व्यवस्था की गई जो सिर्फ भाषण सुनना चाहते हैं। 9 जून को होने वाली इस रैली के जरिए बीजेपी विधानसभा चुनाव के लिए अपने डिजिटल प्रचार अभियान की शुरुआत कर देगी।

इसके बाद भाजपा के केंद्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित अन्य नेता भी अलग-अलग तारीखों में ऐसी रैलियों में हिस्सा लेंगे। संजय जयसवाल ने बताया कि जेपी नड्डा की रैलियां दो भागों में होगी जिसमें पहले उत्तर बिहार और फिर दक्षिण बिहार को कवर किया जाएगा। आपको बता दें कि बिहार में विधानसभा चुनाव इसी साल होने हैं। बीजेपी साल 2005 से नीतीश कुमार की अगुवाई में जेडीयू के साथ सत्ता में साझेदार है। हालांकि बीच में करीब 4 साल यानि 2013 से 2017 तक दोनों के बीच गठबंधन टूट गया था।

गौरतलब है कि कई मीडिया में रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि चुनाव आयोग की ओर से भविष्य में ऑनलाइन वोटिंग की संभावनाओं से इनकार कर दिया गया है। अब देखने की वाली बात यह होगी कि जब कोरोना के चलते किसी भी सार्वजनिक सभा के आयोजन पर प्रतिबंध लगा है, तब क्या ऐसे में चुनावों की तारीखों की घोषणा होगी तो उसमें रैली, रोड शो जैसे प्रचार के तरीकों की इजाजत होगी या नहीं। क्योंकि कई विपक्षी दलों को इस बात का डर सता रहा है कि अगर सिर्फ ऑनलाइन चुनाव प्रचार की ही इजाजत मिली तो बीजेपी इसमें बाजी मार सकती है।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

बड़ी खबर :एप प्रमोशन मामले में यू ट्यूबर सौरव जोशी समेत कई हस्तियों को नोटिस, 30 हजार लोगों से 1000 करोड़ की ठगी, मुख्य आरोपी गिरफ्तार

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (04 अक्टूबर 2024) हल्द्वानी /दिल्ली। अपने यू ट्यूब …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-