Breaking News

उत्तराखंड के विधायक बोले :आज से सैलून खुल रहे हैं, तौलिया अपना ले जाना, मूर्ति किसकी लगी होगी देख लेना

फेसबुक पोस्ट 

@शब्द दूत ब्यूरो

देहरादून । उत्तराखंड के भाजपा विधायक महेंद्र भट्ट ने कहा है बाल कटवाने के लिये सैलून में जा रहे हैं तो कुछ बातों का ध्यान रखें। 

आज विधायक भट्ट ने अपनी फेसबुक पोस्ट पर लिखा है कि “मित्रों आज से सैलून खुल रहे है,अपना तोलिया लेकर जाना।जाने से पहले देख ले कि आपसे कोई गलती तो नही हो रही।अब तो सैलून के अन्दर”नाशे रोग हरे सब पीड़ा,जपत निरंतर हनुमत बलबीरा,–भगवान हनुमान जी की मूर्ति भी लगी होगी।”

उत्तराखंड के विधायक महेंद्र भट्ट की यह फेसबुक पोस्ट वायरल हो रही है। पोस्ट पर अलग अलग प्रतिक्रिया आ रही हैं। एक फेसबुक यूजर ने लिखा है कि “आप के मकान मंदिर का मिस्त्री भी हनुमान चालीसा वाला नही था आपके घर फिटिंग करने वाला किस धर्म का था आपके कपड़े सिलने वाला किस धर्म का था आपके घर में आया सामान किस धर्म के लोगों ने बनाया आपके बच्चों को स्कूल में किस धर्म के लोग पढ़ा रहे हैं नजीबाबाद से आने वाली सब्जियां आप क्यों खा रहे हैं जो राशन विधायक निवास देहरादून में बिक रहा है वह किस धर्म के लोगों ने बुलाया है जिस बैंक में आपका वेतन आ रहा है उस बैंक की बिल्डिंग के धर्म के लोगों ने बनाई जो दूध आप पी रहे हैं वह गाय के धर्म के वालों की घर में बनी हुई है इन तमाम बातों का भी आपको खुलासा करना चाहिए। “

एक फेसबुक यूजर ने तो विधायक जी की इस पोस्ट के बाद सरकार को सुझाव देते हुए कहा कि” भट्ट जी
उत्तराखंड सरकार तुरन्त नाईयो की भर्ती कराये
हर न्याय पंचायत में सरकारी नाइ की दुकान खोली जाए
नोकरी की नोकरी और आरएसएस का काम का काम ।
पर नोकरी दो सरकारी”

एक फेसबुक यूजर ने टिप्पणी करते हुए इसे पलायन रोकने में मददगार बताया “मतलव हमारे ही भाई बंधु कटिंग करेंगे…
पलायन रोकने की बहुत बड़ी शुरुआत हो चुकी है”

बहरहाल उत्तराखंड के विधायक महेंद्र भट्ट की यह पोस्ट चर्चा का विषय बनी हुई है।

 

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

नैनीताल :झील में कूदी महिला को नाव चालक ने किया रेस्क्यू,लोग कर रहे सराहना, देखिए वीडियो

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (17 सितंबर 2024) नैनीताल। एक महिला ने मानसिक …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-