काशीपुर । फेसबुक पर एक व्यक्ति द्वारा अपने घर पर हमले का लाइव वीडियो पोस्ट होने के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया। काशीपुर के कचनाल गाजी (गढ्ढा कालोनी) के गली नंबर छह निवासी अनिल वर्मा ने फेसबुक पर पोस्ट एक वीडियो जारी कर कहा कि उसके घर पर एक समुदाय विशेष के लोगों ने हमला कर दिया है और वह घर में बंद हैं।
इस वीडियो के चलते ही यहाँ हड़कंप मच गया। पुलिस को सूचना मिलने पर भारी मात्रा में पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। इससे पहले अनिल वर्मा की सूचना पर दो सिपाही मौके पर पहुंचे थे जहाँ दोनों सिपाहियों को लोगों ने घेर लिया और उनसे हाथापाई शुरू कर दी। जिससे वहाँ स्थिति उग्र हो गई। केवल दो सिपाही होने की वजह से पुलिस को वहाँ से भागना पड़ा। कुछ महिलाओं ने एक सिपाही को पकड़ लिया जिससे उसे हल्की चोटें भी आई है।
बाद में पुलिस अधिकारी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गये। और पुलिसकर्मियों से हाथापाई करने वालों की घर घर जाकर तलाश की। कुछ लोगों को पुलिस ने हिरासत में भी लिया है।
एएसपी राजेश भट्ट ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि कचनाल गाजी में दो पडोसियों में झगड़ा हुआ था। सूचना मिलने पर चीता मोबाइल के दो सिपाही वहाँ पहुंचे जिनसे वहाँ मौजूद भीड़ ने सिपाही के साथ हाथापाई की। उन्होंने कहा कि वीडियो फुटेज देखी जा रही है उसमें लोग चिन्हित किये जा रहे हैं। पुलिस आरोपियों के विरूद्ध वैधानिक कार्रवाई की तैयारी कर रही है।
मामला दरअसल क्या था?
कचनाल गाजी निवासी अनिल वर्मा पुत्र नैनाराम जागरण का कार्य करते हैं। पुलिस को दी तहरीर में अनिल वर्मा ने कहा है कि उसके पड़ोस में रहने वाला हाशिम तथा उसकी पत्नी नसीम जहाँ घर के बाहर चारपाई लगाकर बैठते हैं। उनके साथ 10 से 15 अन्य लोग भी वहाँ बैठकर उसके तथा अन्य परिजनों पर अश्लील टिप्पणी करते हैं। बीती सायं 16 मई को लगभग साढ़े पांच बजे जब उसकी पुत्रवधू घर से बाहर निकली तो उन लोगों ने उस पर अभद्र व अश्लील टिप्पणी की। जिसका विरोध करने पर हाशिम व आदि ने उसके घर पर पथराव कर हमला कर दिया।
बहरहाल मामले को लेकर वहाँ तनाव बना हुआ है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।