![](https://shabddoot.com/wp-content/uploads/2020/04/IMG-20200410-WA0038.jpg)
मुंबई । उत्तराखंड के साहित्यकार डा राजेश्वर उनियाल की पुत्री कु. भूमिका उनियाल लाइव विन्यास योग का प्रशिक्षण देंगी।
प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य कोरोना मुक्ति हेतु फिट इंडिया है। खास बात यह है कि उत्तराखंड मूल की मुंबईवासी कुमारी भूमिका उनियाल यह योग प्रशिक्षण पश्चिम अफ्रीका के डाकर (सेनेगल) से लाइव देंगी । इसे आप शनिवार, 11 अप्रैल 2020 को प्रातः 9.30 बजे से स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया( Sports Authority of India) , फिट इंडिया (Fit India,) तथा Goqii एवं Shilpa Shetty App. में फेसबुक तथा इंस्ट्राग्राम एप में धारावाहिक रामायण देखते हुए भी लाइव देख सकते हैं।
डा राजेश्वर उनियाल ने मुंबई से शब्द दूत को बताया कि कोरोना मुक्ति के लिए फिट इंडिया के तहत यह योग विन्यास प्रशिक्षण काफी उपयोगी होगा।