काशीपुर । देशव्यापी लॉकडाउन को लेकर काशीपुर में अभी भी लोग लापरवाही बरत रहे हैं। जबकि पुलिस लगातार लोगों को घरों के अंदर ही रहने की अपील कर रही है।
आज देर शाम कटोराताल रोड पर पुलिस ने सड़क पर घूम रहे बाइकों पर लाठी फटकारी।। पुलिस की जीप आते ही घरों के बाहर निकले लोग भागकर अंदर चले गए। इस बीच कटोराताल पुलिस चौकी के पास दो बाइक सवारों को पुलिस ने लाठियां फटकारते हुये वहाँ से भगा दिया। इधर देखने में आया है कि कटोराताल काजीबाग नई बस्ती समेत कई मोहल्लों में लोग मजमा लगाये नजर आ रहे हैं।
हालांकि पुलिस के जाने के बाद फिर से लोग घरों से बाहर नजर आने लगे। बहरहाल पुलिस लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहे लोगों पर सख्त नजर आ रही है।