@शब्द दूत ब्यूरो
पौड़ी जनपद के कोटद्वार तहसील के सिमलचौड़ निवासी सूरज मर्चेंट नेवी में कार्यरत हैं। वह इस समय अपने 19 साथियों के साथ ईरान के बुशरा शहर में फंसे हुए हैं। सूरज ने शब्द दूत को एक वीडियो भेज कर गुहार लगाई है। वीडियो में वह कहते हैं कि हम 19 लोग यहाँ कोरोना की दहशत के बीच रह रहे हैं।
सूरज और उसके साथियों ने भारत सरकार से गुहार लगाई है कि उन्हें यहाँ से निकाला जाये। उन्होंने बताया कि भारतीय दूतावास के अधिकारी उन लोगों की मदद नहीं कर रहे। उल्टा उनसे दूतावास के अधिकारी कहते हैं कि आप लोग यहाँ कमाने आये हैं इसलिये अपना ख्याल खुद रखें। सूरज ने दूतावास के अधिकारियों पर उन्हें अपने हाल में छोड़ने का आरोप लगाया है।
सूरज ने शब्द दूत को बताया कि उसके साथ के लोग भारत के विभिन्न प्रांतों से हैं। लेकिन भारत सरकार द्वारा उनकी मदद न किये जाने से वह कोरोना की दहशत में जी रहे हैं।
वहीं आपको बता दें कि अभी हाल ही में भारत ने विशेष विमान से देश के कुछ लोगों को वहाँ से एयरलिफ्ट कर लाया गया है।