काशीपुर । पिता से हमें जान का खतरा है। हमें मां के पास भेजा जाये। एएसपी कार्यालय में पहुंचे तीन बच्चों ने ये गुहार लगाई।
बच्चों कहना है कि उनकी मां उनसे अलग रहती है।और पिता उनके साथ मारपीट करते हैं स्कूल की फीस भी नहीं देते। बच्चों की गुहार सुनकर एएसपी ने पिता के खिलाफ केस दर्ज कराने के आदेश दिये तथा बच्चों को मां की सुपुर्दगी में दे दिया गया।
आज अल्लीखां निवासी 19, 15 और नौ साल के तीन बच्चों ने एएसपी कार्यालय पहुंच कर एएसपी राजेश भट्ट को बताया कि वह अपने पिता के साथ मोहल्ला अल्लीखां में रहते हैं। तीनों ने कहा कि वह पिता की रोजाना की मारपीट से वे बेहद परेशान हैं। यहाँ तक कि घर की बिजली कटे दो साल हो गये हैं, लेकिन पिता को कोई परवाह नहीं है। स्कूल की फीस भी जसपुर में रह रही मां देती है, जबकि पिता स्कूल जाने से भी मना कर देते हैं। पिता से हमें जान का खतरा बना हुआ है। कहा कि उनके माता-पिता की शादी हुए 20 साल हो चुके हैं।
बच्चों ने बताया कि पिछले डेढ़ साल से मां जसपुर में रह रही है। मां के जाने के बाद पिता रोज गाली-गलौच कर मारपीट करते हैं। बच्चों ने मां के पहुंचाने की गुहार लगाई। एएसपी राजेश भट्ट ने पिता को बुलाकर फटकार लगाते हुए केस दर्ज करने के आदेश दिये। तीनों बच्चों को मां को सौंप दिया गया। एएसपी के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने पिता के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। बताया जा रहा है कि पूर्व में भी यह मामला सामने आया था।

Shabddoot – शब्द दूत Online News Portal

