काशीपुर । व्यापार मंडल चुनाव में प्रत्याशियों का प्रचार धीरे धीरे जोर पकड़ने लगा है। बता दें कि चार मार्च को व्यापार मंडल के पदाधिकारियों के लिए मतदान होना है।
संगठन मंत्री पद के प्रत्याशी सुमित भल्ला अपने समर्थकों के साथ बाजार में व्यापारी मतदाताओं से अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ जन संपर्क में जुटे हैं। सुमित भल्ला ने बताया कि उन्हें सभी वर्गों के व्यापारियों का भारी समर्थन मिल रहा है। उन्होंने कहा कि उनकी जीत सुनिश्चित है।
सुमित भल्ला ने अपने संपर्क अभियान के दौरान सभी व्यापारियों को विश्वास दिलाया कि वह व्यापारिक हितों के लिए समर्पित भाव से कार्य करेंगे। उनके समर्थकों ने बताया कि व्यापारियों ने सुमित भल्ला को संगठन मंत्री पद पर भारी मतों से जिताने का मन बना लिया है।
संपर्क अभियान में उनके साथ विकास, शिब्बू, अमन चावला, रवि चावला, शिवअवतार गुप्ता, शादाब रिषि मल्होत्रा मोनू शर्मा देवराज भल्ला जितेंद्र चावला (बल्ली) राजीव परनामी आदि व्यापारी मतदाताओं से उनके पक्ष में अपील कर रहे हैं।