काशीपुर । जिला सहकारी बैंक के चेयरमैन नरेंद्र मानस के पिता के निधन पर यहाँ विंध्यबासिनी कॉलोनी में पूर्वाचल समाज की ओर से आयोजित शोक सभा में दिवंगत को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
बता दें कि श्री मानस के पिता का निधन देवरिया स्थित उनके पैतृक आवास पर गत सोमवार को हो गया था। शोक सभा मनोज राय, शांति लाल , विनय कुंजर, श्रावण सिंह,दिनेश शर्मा,रघुवेस्वर दुबे,प्रभु दयाल,,मनीष मिश्रा, शिव कुमार सिंह आदिि शामिल थे।