@शब्द दूत ब्यूरो
काशीपुर । सड़क पर चलती रोडवेज बस का पहिया निकलने से 29 यात्रियों की जान पर बन आयी। इससे रोडवेज के मेंटीनेंस की पोल खुल गई। पूरी घटना का किसी यात्री ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया।
दरअसल काशीपुर डिपो की एक बस प्रतिदिन सुबह बाजपुर से दिल्ली के लिए चलती है। आज भी यू के 04पी ए 1089 दिल्ली के लिए रवाना हुई। बस जैसे ही मुरादाबाद पहुंची कि चलती बस का पहिया निकल कर सड़क पर काफी दूर तक चला गया। चालक ने तत्काल बस रोक दी। घटना के समय बस में उन्तीस यात्री सवार बताये जा रहे हैं। आनन-फानन में सभी सवारियों को बस से उतारा गया।
रोडवेज डिपो के ए आर एम अनिल कुमार सैनी ने शब्द दूत को बताया कि बाद में दूसरी बस से यात्रियों को दिल्ली भेजा गया। उन्होंने कहा कि कार्यालय खुलने के बाद ही वह इसके लिए जिम्मेदार कर्मचारी से स्पष्टीकरण मांगेंगे। ए आर एम ने इसे गंभीर मामला बताया।