@शब्द दूत ब्यूरो
देहरादून । उत्तराखंड सरकार ने आज मकर संक्रांति के अवसर पर दस भाजपा नेताओं को दायित्व बांटे हैं।
उत्तराखंड राज्य बीज एवं जैविक उत्पाद प्रमाणीकरण का अध्यक्ष राजवीर सिंह, उत्तराखंड आवास एवं विकास परिषद में विश्वास डाबर को अध्यक्ष उत्तराखंड उच्च शिक्षा उन्नयन समिति में प्रोफेसर बहादुर सिंह बिष्ट उपाध्यक्ष, सिंचाई सलाहकार समिति का उपाध्यक्ष अतर सिंह तोमर, माटी कला केंद्र का उपाध्यक्ष शोभाराम प्रजापति, समाज कल्याण योजना अनुश्रवण समिति में उपाध्यक्ष फकीर राम टम्टा, पिछड़ा वर्ग कल्याण समिति में खेमपाल सिंह उपाध्यक्ष, उत्तराखंड वन पंचायत सलाहकार समिति का उपाध्यक्ष करण बोहरा तथा जैविक उत्पाद परिषद में सुशील चौहान को उपाध्यक्ष पद के दायित्व सौंपे गए हैं।
बता दें कि मंत्री मंडल में भी जल्द ही विधायकों को मंत्री बनाये जाने की संभावना है।