Breaking News

ब्रेकिंग न्यूज़ :वकीलों का हंगामा, आईएएस अधिकारी एसडीएम ने कान पकड़कर की उठक-बैठक, देखिए वीडियो

फिलहाल पूरे प्रदेश में इस घटना को लेकर चर्चा तेज है और लोग पूछ रहे हैं—क्या वाकई एक आईएएस अफसर को सार्वजनिक रूप से अपमानित किया जाना न्यायोचित है?

@शब्द दूत ब्यूरो (29 जुलाई 2025)

शाहजहांपुर (उत्तर प्रदेश)। जिले की पुवायां तहसील में मंगलवार को एक बेहद शर्मनाक और असामान्य दृश्य सामने आया जब तहसील परिसर में मौजूद वकीलों ने नवागत एसडीएम रिंकू सिंह राही से जबरन कान पकड़कर उठक-बैठक करवाई। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे प्रशासनिक हलकों में हड़कंप मच गया है।

कोट, पैंट और टाई पहने आईएएस अफसर रिंकू सिंह राही को वकीलों के सामने कान पकड़कर उठक-बैठक लगाते देखा गया। दरअसल आईएएस रिंकू सिंह ने मंगलवार को ही पुवायां तहसील में ज्वाइनिंग की थी। इसके बाद साफ सफाई को लेकर विशेष निर्देश जारी किए। इसी बीच तहसील परिसर में एक वकील के खुले में पेशाब करते देख रिंकू सिंह नाराज हो गए।उन्होंने वकील से ऐसा करने के कारण उठक-बैठक कराई। इसके साथ ही ऐसा दोबारा नहीं करने की चेतावनी भी दी।

एक वकील से इस तरह उठक बैठक की खबर वहां से कुछ दूर चल रहे वकीलों के धरना स्थल पर पहुंची तो आक्रोश फैल गया। उठक बैठक करने वाला वकील भी धरना स्थल पर पहुंच गया। इसके बाद आक्रोशित वकीलों ने एसडीएम के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। एसडीएम रिंकू सिंह को इसकी जानकारी हुई तो वह खुद ही धरना स्थल पर पहुंच गए। वकीलों से माफी मांगते हुए कान पड़ककर उठक-बैठक करने लगे।

घटना के बाद प्रशासन में हड़कंप है, वहीं वकीलों के इस बर्ताव पर आमजन और सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

दुखद :थाना प्रभारी ने सरकारी आवास में खुद को गोली मारकर समाप्त की जीवन लीला , पुलिस विभाग में शोक की लहर

🔊 Listen to this रात करीब 9:30 बजे गोली चलने की आवाज सुनते ही थाने …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-