Breaking News

अरे, ओ या सुनो जैसे शब्द नहीं,श्रद्धालुओं को सर या मैडम कहकर संबोधित करें पुलिसकर्मी, पुलिस कमिश्नर ने दिये निर्देश

निरीक्षण के दौरान पुलिस कमिश्नर ने सुरक्षात्मक व्यवस्थाओं की समीक्षा करते हुए भीड़ प्रबंधन को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा सर्वोपरि है और किसी भी स्थिति में बिना आवश्यकता महिलाओं को स्पर्श न किया जाए।

@शब्द दूत ब्यूरो (11 जुलाई 2025)

वाराणसी । सावन मास में बाबा दरबार पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को ‘सर’ और ‘मैडम’ कहकर संबोधित करेंगे पुलिसकर्मी – यह निर्देश पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने दिए हैं। उन्होंने सावन के महादेव काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर का निरीक्षण करते हुए साफ कहा कि श्रद्धालुओं के साथ कोई भी पुलिसकर्मी दुर्व्यवहार न करे। उन्होंने हिदायत दी कि कोई भी कर्मी ‘अरे’, ‘ओ’, या ‘सुनो’ जैसे शब्दों का प्रयोग न करे, बल्कि श्रद्धालुओं को आदरपूर्वक ‘सर’ और ‘मैडम’ कहकर संबोधित करें।

निरीक्षण के दौरान पुलिस कमिश्नर ने सुरक्षात्मक व्यवस्थाओं की समीक्षा करते हुए भीड़ प्रबंधन को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा सर्वोपरि है और किसी भी स्थिति में बिना आवश्यकता महिलाओं को स्पर्श न किया जाए। वृद्ध, दिव्यांग और महिलाओं के लिए प्राथमिकता के साथ दर्शन व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया।

नगर निगम के अधिकारी और अन्य संबंधित विभागों को निर्देशित किया गया कि गंगा घाटों से लेकर शिवालयों तक साफ-सफाई सुनिश्चित हो। खासकर जलकुंड, शौचालय, स्नानघर और औघड़ स्थानों की नियमित रूप से देखरेख की जाए। हर समय गंगा घाटों और प्रमुख शिवालयों के पास 24 घंटे पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। नगर आयुक्त और नगर स्वास्थ्य अधिकारी को भी निर्देश दिए गए कि कूड़ा निस्तारण, डेंगू-चिकनगुनिया रोकथाम और अन्य साफ-सफाई के उपायों पर गंभीरता से काम हो।

सावन में हर-हर महादेव और ओम नमः शिवाय प्रिंट के कुर्तों और टी-शर्ट की डिमांड भी बाजार में बढ़ गई है। आध्यात्मिकता से जुड़ी इन चीजों की खूब बिक्री हो रही है। इसके अलावा रुद्राक्ष की माला, बेलपत्र, धूप-अगरबत्ती, त्रिशूल जैसे सामानों की बिक्री भी तेज हो गई है।

सुरक्षा की दृष्टि से सीपी ने बताया कि इंटेलिजेंस और साइबर मॉनिटरिंग भी सक्रिय रहेगी। ड्रोन से निगरानी के साथ-साथ संवेदनशील स्थलों पर विशेष नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं। डिजिटल पुलिस कमिश्नर कंट्रोल रूम, आईटीएमएस, सीसीटीवी कैमरे और क्विक रिस्पॉन्स टीम की व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है। वाराणसी पुलिस और जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में हैं ताकि श्रावण मास में बाबा विश्वनाथ के दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।

बैठक में अपर पुलिस आयुक्त (कानून-व्यवस्था एवं मुख्यालय) शिवहरी मीणा, पुलिस उपायुक्त (काशी जोन) गौरव बंशवाल, पुलिस उपायुक्त (वरूणा जोन) प्रमोद कुमार, पुलिस उपायुक्त (सुरक्षा एवं अभिसूचना) अनिल कुमार यादव, पुलिस उपायुक्त (गोमती जोन) आकाश पटेल, अपर पुलिस उपायुक्त (काशी जोन) सरवणन टी., अपर पुलिस उपायुक्त (गोमती जोन) वैभव बांगर, अपर पुलिस उपायुक्त (वरूणा जोन) नीतू आदि रहीं।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

दुखद :थाना प्रभारी ने सरकारी आवास में खुद को गोली मारकर समाप्त की जीवन लीला , पुलिस विभाग में शोक की लहर

🔊 Listen to this रात करीब 9:30 बजे गोली चलने की आवाज सुनते ही थाने …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-