@शब्द दूत ब्यूरो (30 जून 2025)
वाराणसी। जिले की पुलिस ने गौसंरक्षण, गौशाला और डेयरी संचालन की आड़ में गोतस्करी करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि मास्टरमाइंड अब भी पुलिस की पकड़ से बाहर है। पकड़े गए आरोपियों में शुभम भारती, रतनलाल राजभर, विजय शंकर यादव और सत्यपाल सिंह शामिल हैं। इन पर आरोप है कि वे लंबे समय से गोवंश की तस्करी कर बिहार में ऊंचे दामों पर बेच रहे थे।
पुलिस ने छापेमारी के दौरान 58 गोवंश को बरामद किया है, जिन्हें अवैध रूप से एकत्र कर बिहार भेजने की तैयारी की जा रही थी। गिरोह का मुख्य संचालक सुनील यादव फिलहाल फरार है और उसकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।
बताया जा रहा है कि ये लोग गौशाला और डेयरी की आड़ में अपनी गतिविधियों को अंजाम देते थे ताकि किसी को शक न हो। पुलिस ने गिरोह के कब्जे से तस्करी में प्रयुक्त वाहन और दस्तावेज भी जब्त किए हैं।
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, यह कार्रवाई पशु क्रूरता अधिनियम और संबंधित धाराओं के तहत दर्ज मामलों के अंतर्गत की गई है। वाराणसी पुलिस ने मामले की जांच तेज कर दी है और मास्टरमाइंड की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है।
प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि यदि किसी को अपने क्षेत्र में इस प्रकार की संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी हो, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।
Shabddoot – शब्द दूत Online News Portal