@शब्द दूत ब्यूरो (18 जून 2025)
बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों ने एक बार फिर निर्दोष ग्रामीणों को अपना निशाना बनाया। बीजापुर थाना क्षेत्र के ग्राम पेद्दाकोरमा में नक्सलियों ने तीन ग्रामीणों की निर्मम हत्या कर दी और सात अन्य के साथ बेरहमी से मारपीट की।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, ग्रामीणों के एक समूह में से 12 लोगों का अपहरण कर नक्सली उन्हें जंगल की ओर ले गए। वहां तीन ग्रामीणों – जग्गू मोडियाम, अनिल मंडावी और सोमा मोडियाम – को मौत के घाट उतार दिया गया।
वहीं अन्य 7 ग्रामीणों को बुरी तरह पीटा गया, जिन्हें गंभीर चोटें आई हैं। घटना के बाद पूरा इलाका भय और दहशत के माहौल में डूब गया है।
घटना की सूचना मिलते ही सुरक्षा बलों ने क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया है। प्रशासन द्वारा स्थिति पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है, जबकि पीड़ित परिवारों को हरसंभव सहायता देने की बात कही गई है।
इस घटना ने एक बार फिर से क्षेत्र में नक्सल प्रभाव और ग्रामीणों की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
Shabddoot – शब्द दूत Online News Portal