Breaking News

बिग ब्रेकिंग :पेरिस ओलिंपिक में फिर झटका, भारतीय पहलवान को पेरिस छोड़कर जाने का आदेश, फोगाट ने लिया संन्यास, जानिए क्या है पूरा मामला?

@शब्द दूत ब्यूरो (08 अगस्त 2024)

पेरिस ओलिंपिक से आज भारत के लिए दो बुरी खबर आ रही हैं। डिसक्वालीफाई होने के बाद आज तड़के भारतीय रेसलर विनेश फोगाट ने एक भावुक पोस्ट में संन्यास लेने का ऐलान कर दिया वहीं एक अन्य पहलवान को पेरिस छोड़कर जाने का आदेश दिया है।

भारतीय पहलवान अंतिम पंघाल की पेरिस ओलंपिक गांव की मान्यता को रद्द कर दिया गया है और उन्हें पेरिस छोड़ने का आदेश दिया गया है। इसके पीछे की वजह उनकी बहन हैं। जिनको सेक्योरिटी अधिकारियों ने कैंपस में घुसने के लिए गलत तरीके से एक्रीडिटेशन कार्ड इस्तेमाल करते हुए पकड़ा था। अंतिम की बहन निशा पंघाल को पेरिस पुलिस ने उनके अपराध के लिए कुछ वक्त के लिए हिरासत में लिया था, लेकिन बाद में भारतीय ओलंपिक संघ  के हस्तक्षेप पर उन्हें चेतावनी देकर छोड़ दिया गया। हालांकि, इस घटना के बाद IOA ने अंतिम को अपने कोच, भाई और बहन के साथ पेरिस छोड़ने का निर्देश दिया है।

उधर विनेश फोगाट ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए अपने संन्यास का ऐलान करने के साथ लिखा कि माँ कुश्ती मेरे से जीत गई मैं हार गई माफ करना आपका सपना मेरी हिम्मत सब टूट चुके इससे ज्यादा ताकत नहीं रही अब। अलविदा कुश्ती 2001-2024। मैं आपकी आप सबकी हमेशा ऋणी रहूँगी माफी। बता दें कि विनेश फोगाट ने इस इवेंट में शानदार प्रदर्शन करने के साथ मेडल इवेंट में अपनी जगह को पक्का किया था लेकिन वह वजन सिर्फ 100 ग्राम अधिक होने की वजह से उन्हें अयोग्य करार दे दिया गया।

Check Also

नैनीताल में हुई बर्फबारी से सैलानियों के चेहरे खिले देखिए वीडियो

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (12 जनवरी 2025) नैनीताल। सरोवर नगरी में आज …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-