चमोली और रूद्रप्रयाग में आज फिर बादल फटने की घटनायें हुई है। दोनों जगह भारी तबाही की आशंका है। हालांकि जनहानि की कोई खबर नहीं है। शशांक राणा की भेजी रिपोर्ट
विकास नगर घाट के मुख्य बाजार के ऊपर बादल फटने की घटना के बाद भारी मलबा लोगों के घरों में आ गया। जिससे पूरे घाट बैंड में अफरा तफरी मच गई। लोगों ने किसी तरह अपनी जान बचाई। जिससे काफी नुकसान लोगों को पहुंचा है हालांकि जनहानि होने की अभी तक जानकारी नहीं है।
उधर रूद्रप्रयाग के तिलवाड़ा मयाली मोटर मार्ग पर बनोली से थोड़ा आगे चांत के गधेरे में बादल फटने से सड़क ढाबा तथा खेतों को भारी नुकसान हुआ सड़क बंद हो चुकी। दोनों जगहों पर एसडीआरएफ व प्रशासन की टीम पहुंच गई है।