Breaking News

पवित्र व धार्मिक नगरी जागेश्वर पहुंचे आम आदमी पार्टी नेताओं का कुमाऊंनी रीति रिवाज से स्वागत, बसपा नेता हुये शामिल, 2022 चुनावों में पहाड़ में बड़े उलटफेर के संकेत

जागेश्वर (अल्मोड़ा) । उत्तराखंड के पर्वतीय इलाकों में आम आदमी पार्टी के नेताओं का कुमाऊंनी रीति रिवाज के साथ लोग जोरदार स्वागत कर रहे हैं। अभी तक आम आदमी पार्टी को मैदान तक ही माना जा रहा था लेकिन पहाड़ पर पहुंचे नेताओं ने अब ये धारणा बदल दी है। दरअसल केजरीवाल की विपक्षी कितनी ही आलोचना करें लेकिन दोनों ही राष्ट्रीय दल जनता के सामने केजरीवाल की ही नीतियों को लागू करने के वादे करते नजर आ रहे हैं।

यदि इसी गति से आप का जनाधार बढोत्तरी की ओर अग्रसर रहा तो आगामी चुनावों में उत्तराखंड की राजनीति में आम आदमी पार्टी भारी उलटफेर कर सकती है। बीते रोज विश्व प्रसिद्ध धार्मिक नगरी जागेश्वर धाम पहुंचे आप के प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया सह प्रभारी राजीव चौधरी व राज्य आंदोलनकारी तथा पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक बाली ने संयुक्त रूप से जागेश्वर धाम में प्रदेश की खुशहाली व समृद्धि के लिए पूजा अर्चना की। जहाँ बाद में एक कार्यक्रम में जागेश्वर से बसपा नेता तारा दत्त पांडे ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ बीएसपी को छोड़कर आप का दामन थाम लिया।

बता दें कि तारा दत्त पांडे बसपा के टिकट पर 2012 और 2017 में जागेश्वर से विधायक का चुनाव लड़ चुके हैं। अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ पार्टी का दामन थामे जाने पर आम आदमी पार्टी के प्रभारी ने उन्हें व उनके समर्थकों को टोपी पहना कर उनका स्वागत किया। आप पार्टी  प्रभारी दिनेश मोहनिया ने अपने संक्षिप्त उदबोधन में कहा कि उत्तराखंड में हुए विकास के पहिए को अब आम आदमी पार्टी गति देगी।

उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की पारदर्शी नीतियों के कारण दिल्ली ही नहीं वरन उत्तराखंड समेत समूचे देश में लोग लगातार प्रभावित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षा स्वास्थ्य बिजली पानी की जो व्यवस्था दिल्ली में है वह पूरे देश में कहीं नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि वर्ष 2022 के विधानसभा चुनावों में यदि उत्तराखंड की आवाम ने प्रदेश के नेतृत्व की बागडोर आप पार्टी को सौंपी तो निश्चित तौर पर नवसृजित राज्य उत्तराखंड में भी विकास की बयार बहेगी। दिल्ली की तर्ज पर यहां शिक्षा स्वास्थ्य बिजली पानी की किल्लत का खात्मा होगा। उन्होंने पर्वतीय इलाकों से लगातार हो रहे पलायन को रोकने के लिए भी कटिबद्धता जताते हुए कहा कि समय आने पर शिक्षित बेरोजगारों को रोजगार के अवसर प्रदान किए जाएंगे।

विज्ञापन 1
विज्ञापन 2
विज्ञापन 3
Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

नैनीताल में हुई बर्फबारी से सैलानियों के चेहरे खिले देखिए वीडियो

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (12 जनवरी 2025) नैनीताल। सरोवर नगरी में आज …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-