काशीपुर । रामनगर रोड चीमा चौराहा के नजदीक स्थित संतोषी माता मंदिर के के सामने का पेड़ कुछ दिन पूर्व काट दिया गया। मंदिर के ठीक मुख्य प्रवेश द्वार पर एक पान खोखा भी है। पीपल का पेड़ हिंदू आस्था के साथ-साथ पर्यावरण से भी जुड़ा हुआ है। इस समय काटे गये पीपल के पेड़ का ठूंठ मात्र रह गया है। हालांकि पान बीड़ी सिगरेट का खोखा पूर्ववत है।
जैसे जैसे लोगों को इस पीपल के पेड़ के कटने का पता चल रहा है वैसे वैसे सोशल मीडिया पर शहर की पर्यावरण से जुड़ी स्वयंसेवी संस्थाओं व राजनैतिक दलों के नेताओं से लोग सवाल पूछने लगे हैं। न केवल संस्थाओं बल्कि मीडिया पर भी प्रश्न चिन्ह लगाया जा रहा है। लोगों का कहना है कि वैज्ञानिक और धार्मिक आस्था से जुड़े इस पीपल के पेड़ को आखिर किसके कहने पर कटवाया गया है।