काशीपुर । महाराणा प्रताप चौक पर आर ओ बी निर्माण स्थल पर बन रहे नाले की चौड़ाई बढ़ाने की मांग उठने लगी है। इस मामले में में फिर पहल करते हुए आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक बाली ने यह मांग उठायी है।
दीपक बाली ने कहा कि जब दो दिन पहले वह मौके पर गये तो आसपास के लोगों ने उनके सामने यह मुद्दा रखा था। आप नेता दीपक बाली ने नाले की चौड़ाई बढ़ाने के पीछे तर्क दिया कि बरसात के समय में जब पानी का बहाव तेज होगा तो नाला उस पानी को नियंत्रित नहीं कर पाएगा और पानी सड़कों पर बहने के साथ-साथ आसपास के घरों व दुकानों में भी भर जाया करेगा। जिससे महाराणा प्रताप चौक पर जल भराव की स्थिति पैदा हो जायेगी। उन्होंने कहा कि अभी नाला निर्माणाधीन है अतः भविष्य में आने वाली समस्या को ध्यान में रखते हुए नाले की चौड़ाई बढ़ाने की आवश्यकता है।