Breaking News

काशीपुर का ये नन्हा गायक अब भजन गायकी की ओर, आगामी नवरात्र में सुनिये

काशीपुर। काशीपुर का नन्हा गायक देव बाली  यू ट्यूब पर अपने गाये गीतों की सफलता से उत्साहित हैं। हाल ही उनके गीत इश्क दा रोग को यू ट्यूब पर जबरदस्त दर्शक मिले हैं। देव बाली अब भजन गायकी में भी हाथ आजमा रहे हैं। जल्द ही नवरात्रि के दौरान माता की भेंट भजन श्रृंखला के साथ अपने गाये भजनों को लेकर आ रहे हैं।। आज यहाँ देव बाली की सफलता केक काटकर मनाय गयी। जहाँ शहर के तमाम लोगों ने देव बाली को शुभकामनाएं दीं है। 

देव बाली अपनी इस सफलता का श्रेय अपनी दादी, पापा अमन बाली, मम्मी नीरू बाली, सोनू सागर के साथ ही जनता को देते हैं। उन्हें शुभकामनाएं देने वालों में राशि बाली, अमन बाली, नीरू बाली, सोनू सागर, दिलप्रीत सेठी, पार्षद मनोज बाली, जगमोहन सिंह बंटी, चेतन अरोरा, प्रभात साहनी, जतिन नरूला , शोभित अग्रवाल, बलराम प्रजापति, रोहित चावला,  सर्वजीत सिंह, तरनप्रीत सिंह, अभिमन्यु बाली आदि शामिल रहे ।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

वलसाड में औरंगा नदी पर निर्माणाधीन पुल का हिस्सा ढहा, चार मजदूर गंभीर रूप से घायल, 105 मजदूर थे साइट पर, बचाव कार्य जारी, देखिए वीडियो

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (12 दिसंबर 2025) गुजरात के वलसाड जिले में …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-