काशीपुर । बंद पड़ी डी एस एम शुगर मिल में तैनात पुलिस कांस्टेबल ने गोली मारकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कोतवाल समेत पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गये हैं।जानकारी के अनुसार काशीपुर में तैनात 2001बैच का सिपाही नरेंद्र कुमार पुत्र कुंदन 40 वर्ष यहां चीनी मिल में सुरक्षा में तैनात था।
आज सुबह उसने लगभग साढ़े दस बजे अपने कमरे में उस समय खुद अपनी सर्विस रायफल से गोली मार ली। घटना के समय उसके साथ का सिपाही पूरन टम्टा नाश्ता करने के लिए गया हुआ था। इस बीच खड़गपुर देवीपुरा निवासी सुनील कुमार चाय देने कमरे पर आया तो उसने शव देखा।
तब उसने पुलिस को सूचना दी।सूचना पाकर पुलिस में हड़कंप मच गया। सी ओ मनोज ठाकुर कोतवाल चंद्रमोहन सिंह तथा एस एस आई विनोद जोशी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गये। सिपाही ने अपने जबड़े से रायफल सटाकर खुद को गोली मारी है। आत्महत्या का कारण अज्ञात है। पर सूत्रों के अनुसार सिपाही मानसिक रूप से परेशान था। सिपाही 14 नवंबर को अपने पैतृक गांव से वापस लौटा था। 13 नवंबर को उसके पिता का वार्षिक श्राद्ध था।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरिंदरजीत सिंह मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। तथा मृतक सिपाही के परिजनों से बात की।