Breaking News

काशीपुर :स्व. तिवारी व स्व गुड़िया के विकास कार्यों को गिनाकर भाजपा कर रही कांग्रेस का प्रचार, वरिष्ठ कांग्रेस नेता विनोद वात्सल्य ने कसा तंज

@शब्द दूत ब्यूरो (19 जनवरी 2025)

काशीपुर । पूर्व राज्यमंत्री व वरिष्ठ कांग्रेस नेता विनोद वात्सल्य ने कहा है कि निकाय चुनाव में भारतीय जनता पार्टी काशीपुर में कांग्रेस के प्रचार में जुट गई है।

यहाँ जारी एक बयान में उन्होंने कहा कि भाजपा मेयर प्रत्याशी के चुनाव प्रचार में उनके समर्थक कांग्रेस के दिग्गज नेता व पूर्व मुख्यमंत्री रहे स्व नारायण दत्त तिवारी के विकास कार्यों की तरह विकास करने की बात कहकर अपने ही विधायक और मुख्यमंत्री के दावों को झूठा साबित कर रहे हैं।

वरिष्ठ कांग्रेस नेता विनोद वात्सल्य ने कहा कि शहर के विकास का जब भी जिक्र होता है तो काशीपुर के नागरिकों को कांग्रेस के नेताओं की याद आती है। स्व नारायण दत्त तिवारी एक ऐसा नाम है जो काशीपुर के विकास के लिए याद किया जाता है। कांग्रेस के दिग्गज नेताओं में शुमार स्व तिवारी जी ने इस शहर को औद्योगिक और शिक्षा संस्थानों का हब बनाया था।

उन्होंने कहा कि मेयर चुनाव में भाजपा के नेता भी जब चुनावी प्रचार करते हैं तो उदाहरण कांग्रेस के इस दिग्गज नेता की तरह विकास करने का संकल्प दोहराते हैं। पिछले 25 सालों से काशीपुर में भाजपा विधायक हैं और सात सालों से भाजपा की प्रदेश में सरकार हैं।

वहीं महिला कांग्रेस की पूर्व महानगर अध्यक्ष श्रीमती उमा वात्सल्य ने कहा कि भाजपा के मेयर प्रत्याशी विकास करने की बात तो करते हैं। और जब पिछला उदाहरण विकास का उनकी पार्टी के नेताओ की ओर से दिया जाता है तो तिवारी और गुड़िया की तरह इस शहर का विकास करने की बात कहकर कांग्रेस प्रत्याशी संदीप सहगल का ही प्रचार करते हैं। धामी और चीमा की तरह विकास का उदाहरण दें भी तो आखिर कैसे? वह खुद जानते हैं कि धामी चीमा के कार्यकाल का विकास अगर वह गिनायेंगे तो जनता उनका मजाक बनायेगी।

उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि दरअसल विकास के नाम पर भाजपा के पास कोई उपलब्धि ही नहीं है इसीलिए वह संदीप सहगल और कांग्रेस पर सनातनी न होने का आरोप मढ़कर काशीपुर के लोगों को गुमराह करने का प्रयास कर रहे हैं लेकिन अब काशीपुर की जागरूक और समझदार जनता भाजपा के चेहरे से भली प्रकार परिचित हो चुकी है और कुत्सित प्रचार के बहकावे में नहीं आने वाली है।

 

Check Also

बिल्ली की कृष्ण भक्ति :राधे राधे कृष्णा सुनते ही इंसानों की तरह थाप देती है, देखिए वीडियो

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (17 जनवरी 2025) नजीबाबाद। कहते हैं कि ईश्वर …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-