Breaking News

काशीपुर : विधायक चीमा की स्वच्छता अभियान जागरूकता पैदल यात्रा चंद कदमों तक ही चल पाई, भाजपाइयों की कम संख्या चर्चा में रही

काशीपुर । विधायक हरभजन सिंह चीमा ने आज मौहल्ला किला से स्वच्छता अभियान जागरूकता के लिए पैदल यात्रा शुरू की। उनके साथ मेयर श्रीमती ऊषा चौधरी भी थीं। बता दें कि पूरे देश में आज महात्मा गांधी की जयंती पर स्वच्छता को लेकर जनजागरण अभियान का श्रीगणेश किया जा रहा है तथा प्लास्टिक मुक्त भारत का नारा साकार करने की दिशा में कदम उठाया जा रहा है। लेकिन काशीपुर में विधायक चीमा की पैदल यात्रा चंद कदमों तक ही सीमित होकर रह गयी मुश्किल से सौ कदम ही चल पाई स्वच्छता अभियान की ये पैदल यात्रा। 

हालांकि बाद में विधायक चीमा ने स्वच्छता अभियान को लेकर पत्रकारों के समक्ष एक लंबा संदेश जरूर दिया और सफाई के प्रति जनता से जागरूक होने की अपील की। सत्तारूढ़ दल होने के बावजूद विधायक की इस पैदल यात्रा में गिनती के भाजपा नेताओं की संख्या बता रही थी कि महात्मा गांधी के स्वच्छता के विचार को आगे बढ़ाने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील भी बेअसर नजर आई। 

नगर निगम मेयर श्रीमती ऊषा चौधरी ने कहा कि नवरात्र के व्रत होने की वजह से संख्या कम रही पर स्वच्छता के प्रति लोगों में जागरूकता है। इस दौरान वहाँ वरिष्ठ भाजपा नेता राम मेहरोत्रा, पार्षद गुरविंदर सिंह चंडोक तथा गांधार अग्रवाल, राजदीपिका मधुर समेत डेढ़ दर्जन भाजपाई शामिल थे। 

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

काशीपुर :एक क्रांतिकारी और सामाजिक बदलाव की सोच रखने वाली ये युवा कर रही मेयर पद की दावेदारी, देखिए उनसे हुई बेबाक बातचीत का पूरा वीडियो

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (08 सितंबर 2024) काशीपुर । महिला शक्ति का …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-