Breaking News

रेल यात्री ध्यान दें:लालकुआं अमृतसर एक्सप्रेस का संचालन 5 मार्च से, जानिये क्या रहेगा टाइम टेबल

@शब्द दूत ब्यूरो (02 मार्च 2024)

गोरखपुर। बहुप्रतीक्षित लालकुआं अमृतसर एक्सप्रेस का टाइम टेबल रेलवे ने जारी कर दिया है।

रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए 15015/15016 लालकुआँ-अमृतसर-लालकुआँ एक्सप्रेस का संचलन 05 मार्च, 2024 से प्रत्येक मंगलवार को लालकुआं से तथा 06 मार्च, 2024 से प्रत्येक बुधवार को अमृतसर से चलाई जाएगी।

15015 लालकुआँ-अमृतसर एक्सप्रेस 05 मार्च, 2024 से प्रत्येक मंगलवार को लालकुआँ से 13.40 बजे प्रस्थान कर रूद्रपुर सिटी से 14.18 बजे, मुरादाबाद से 16.15 बजे, सहारनपुर से 20.30 बजे, अम्बाला से 22.10 बजे, लुधियाना से 23.56 बजे तथा दूसरे दिन जलन्धर सिटी से 00.55 बजे छूटकर अमृतसर 02.20 बजे पहुॅचेगी।

वापसी यात्रा में 15016 अमृतसर-लालकुआँ एक्सप्रेस 06 मार्च, 2024 से प्रत्येक बुधवार को अमृतसर से 05.55 बजे प्रस्थान कर जलन्धर सिटी से 07.07 बजे, लुधियाना से 08.12 बजे, अम्बाला से 10.05 बजे, सहारनपुर से 11.25 बजे, मुरादाबाद से 15.00 बजे तथा रूद्रपुर सिटी से 16.50 बजे छूटकर लालकुआँ 17.35 बजे पहुॅचेगी।

इस गाड़ी में जनरेटर सह लगेजयान 01,एल.एस.एल.आर.डी. का 01, साधारण द्वितीय श्रेणी के 03, शयनयान श्रेणी के 06, वातानुकूलित तृतीय इकोनामी श्रेणी के 05, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 01 तथा वातानुकूलित प्रथम श्रेणी के 01 कोच सहित कुल 18 कोच लगाये जायेंगे।

 

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

बद्रीनाथ धाम के खुले कपाट, हल्की बारिश के बीच बैंड की धुन के बीच उमडा़ भक्ति का सैलाब, देखिए वीडियो

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (12 मई 2024) चमोली । विश्व प्रसिद्ध भगवान …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-