Breaking News

काशीपुर से “छोटी खबर” जल्द ही बन सकती है “बड़ी खबर”, प्रशासन को इसी का इंतजार

@शब्द दूत ब्यूरो (14 जनवरी 2024)

काशीपुर। खबर अक्सर बड़ी होती है। पर कुछ खबरें छोटी जरूर होती हैं मगर बड़ी खबर बन जाती है। प्रशासन भी तब ही चेतता है जब छोटी खबर बड़ी खबर को जन्म देती है तब सबका ध्यान आकृष्ट करती है।

शहर की घास मंडी से भी एक ऐसी ही छोटी खबर है। इस खबर को जन्म दिया है नशेड़ियों ने। नशेड़ियों ने अपने नशे की लत को पूरा करने के लिये यहां सड़क पर नाली के ऊपर बने एक लोहे के जाल को उखाड़ने का प्रयास किया अपने इस प्रयास में वह कामयाब नही हो पाये। परिणाम स्वरूप लोहे के मजबूत जाल की एक छड़ बीच सड़क में पिछले तीन दिनों से दुर्घटना की संभावना को जन्म दे रही है। सड़क पर दुर्घटना का सबब बनी नशेड़ियों की करतूत स्थानीय प्रशासन को नहीं दिखाई दे रही। हालांकि इस छड़ की वजह से दुर्घटना होने के बाद ही प्रशासन जागेगा। स्थानीय दुकानदार और यहां से गुजरने वाले लोग बचते हुए इस छड़ के पास से गुजरते हैं। खासकर रात में इस छड़ से कोई भी गंभीर दुर्घटना हो सकती है। पर अभी छड़ एक छोटी खबर है। बड़ी खबर तो कतई नहीं।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

खास खबर :16 मार्च से 15 मई तक रामनगर काशीपुर के बीच ट्रेन संचालन निरस्त रहेगा

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो( 13 मार्च 2025) काशीपुर। रामनगर काशीपुर के बीच …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-