@शब्द दूत ब्यूरो (13 अक्टूबर 2023)
काशीपुर। देवभूमि पर्वतीय महासभा के तत्वावधान में इस वर्ष की रामलीला मंचन का शुभारंभ कल शनिवार 14 अक्टूबर को होगा।
रामलीला मंचन संयोजक बसंत बल्लभ भट्ट ने बताया कि रामलीला मंचन का शुभारंभ सायं आठ बजे से पशुपति बिहार रूद्राक्ष गार्डन के पास होगा। रामलीला मंचन का शुभारंभ पूर्व सांसद व महासभा संरक्षक के सी सिंह बाबा तथा डॉ यशपाल रावत द्वारा किया जायेगा।