@शब्द दूत ब्यूरो (27 सितंबर 2023)
काशीपुर। चन्द्रावती तिवारी कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय, में “स्वच्छता ही सेवा” अभियान के अन्तर्गत आज स्वंयसेवियों द्वारा “सिंगल यूज प्लास्टिक जागरूकता रैली” का आयोजन किया गया।
रैली को प्रभारी प्राचार्या डॉ0 दीपिका गुड़िया आत्रेय द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। रैली में स्वंयसेवियों द्वारा दुकानदारों को कपड़े की थैलियाँ वितरित की गयी। रैली महाविद्यालय से प्रारम्भ होकर सत्येन्द्र चन्द्र गुड़िया मार्ग से होते हुए पोस्ट ऑफिस एवं मुख्य बाजार से वापस महाविद्यालय पहुँची।
इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी रा0से0यो0 डॉ0 गीता मेहरा, एसोसिएट प्रोफेसर डॉ0 मंजू सिंह, असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ0 अंजलि गोस्वामी, डॉ0 रंजना, डॉ0 पुष्पा धामा, डॉ0 मंगला, डॉ0 ज्योति गोयल, डॉ0 मीनाक्षी पंत, सृष्टि सिंह आदि उपस्थित रहे।