
@शब्द दूत ब्यूरो (15 जुलाई 2023)
काशीपुर। हल्द्वानी के बनभूलपुरा से छुट्टी पर सेंट्रो कार से काशीपुर घूमने आये चार युवकों में से एक युवक यहां महादेव नहर में नहाते समय डूब गया। डूबे हुए युवक का नाम कामिल 18 वर्ष बताया गया है। उपजिलाधिकारी अभय प्रताप सिंह और तहसीलदार युसुफ अली मौके पर पहुंच गये हैं।
सूचना पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच गयी। हालांकि समाचार लिखे जाने तक डूबे युवक का कोई पता नहीं चल पाया है। उफनती महादेव नहर में युवक की तलाश की जा रही है। युवक के परिजनों को उसके दोस्तों ने सूचित कर दिया है। पुलिस डूबे युवक के मित्रों से जानकारी ले रही है।