Breaking News

रोडवेज ने एक्टिवा को रौंदा दो की मौत एक घायल

फैसल खान 

मुजफ्फरनगर। महावीर चौक पर एक्टिवा पर सवार तीन युवक गलत  साइड जानसन से  पुल के नीचे से आ रहे थे, जहाँ सामने से तेज गति से आ रही रोडवेज की बस ने युवकों को साइड देने की बजाय सामने से टक्कर मार दी। ओर एक्टिवा पर सवार तीनो युवक गाड़ी के अगले हिस्से के नीचे घुस गए।मौके  पर मौजूद लोगों ने बामुश्किल युवकों को बाहर निकाला। वही गम्भीर युवकों को जिला अस्पताल में भेजा गया जहाँ डॉक्टर ने दो युवकों को मृत घोषित कर दिया और मोर्चरी के लिए भेज दिया गया वही एक युवक की गम्भीर हालत देखते हुए उसे हाई ट्रॉमा सेंटर मेरठ के लिए रेफर कर दिया गया।  एक युवक कच्ची सड़क व एक युवक महावीर चौक  का बताया जा रहा है।  तीसरे की शिनाख्त के प्रयास किये जा रहे हैं।  पुलिस ने मौके से भागते हुए बस ड्राइवर व कंडक्टर सहित बस को अपनी हिरासत में लेकर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

जमीनी हकीकत:स्वच्छता अभियान को पलीता, पीएम मोदी के आह्वान को नगर निगम ने दिखाया ठेंगा, देखिए वीडियो में ताला लगे शौचालय की दीवार पर लघु शंका करने को विवश हैं नागरिक

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (27 सितंबर 2023) प्रयागराज। देश भर में प्रधानमंत्री …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-