काशीपुर। आज महानगर कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर दर्जनों युवाओं ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। महानगर अध्यक्ष संदीप सहगल ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने वालों का स्वागत किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार की नीतियों से जनता परेशान हो चुकी है।इस मौके पर महानगर अध्यक्ष संदीप सहगल ने युवाओं से आह्वान किया कि आने वाले विधानसभा चुनाव में क्षेत्र एवं प्रदेश का जमीनी स्तर से चहुमुखी विकास करने के लिए कांग्रेस पार्टी को मजबूत बनाकर सत्ता में लाना है।
उन्होंने कहा कि सोमवार को विधानसभा भवन का घेराव करने पहुंचे ग्रामीणों पर हुए लाठीचार्ज से जाहिर है कि भाजपा शासनकाल में खुलेआम लोकतंत्र की हत्या की जा रही है। संदीप सहगल ने कार्यक्रम में युवाओं से आह्वान किया कि हर हाल में क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी को ही आगामी विधानसभा चुनाव में जिताना है।
कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने वालों में समीर मलिक, अभिषेक यादव, हार्दिक पाठक ,सुभाष रावत, तन्मय रहेजा ,जस्सी सिंह, प्रकाश सिंह, विकास चौहान, कर्मवीर, जगजीत सिंह ,पुनीत चौहान, सनी अग्रवाल ,कपिल चौधरी, बिलाल पठान, विशाल ,प्रभु जीत गुरप्रीत ,गजेंद्र सिंह ,धीरज सिंह ,नरेश चौहान ,कुलवंत सिंह, जगजीत सिंह ,दीप दयाल सिंह ,गोपी सिंह आदि तमाम युवा शामिल थे। इस मौके पर सेवादल जिलाध्यक्ष सूर्य प्रताप चौहान ,राशिद फारुकी ,सचिन नाडिग एडवोकेट , विकास कोशिक, नितिन कौशिक,इलियास माहिगीर आदि कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे।