Breaking News

किस्मत :लॉकडाउन में बेरोजगार हुआ गैरसैंण का युवक बना रातोंरात करोड़पति

गैरसैंण । गैरसैंण स्थायी राजधानी तो नहीं बन पाई लेकिन गैरसैंण के एक युवक की किस्मत जरूर जाग गई। जी नहीं इस युवक की किस्मत का राजधानी के बनने न बनने से कोई मतलब नहीं है। लेकिन रातोंरात एक करोड़ रुपये जीतने वाले दर्शन बिष्ट की किस्मत आईपीएल ने जगा दी। लॉकडाउन की वजह से दर्शन सिंह बिष्ट बेरोजगारी से जूझ रहे थे। इधर आईपीएल शुरू हुआ तो उन्होंने माई इलेवन सर्किल में हिस्सा लिया। और आईपीएल के दौरान दिल्ली कैपिटल और किंग्स इलेवन के बीच खेले गए मैच में सर्वश्रेष्ठ टीम बना कर साप्ताहिक इनाम की राशि एक करोड़ रुपये का मेगा प्राइज जीत लिया।

दर्शन सिंह बिष्ट उत्तराखंड के गैरसैंण के रहने वाले है और लॉक डाउन से पहले एक होटल में नौकरी करते थे लेकिन लॉकडाउन के चलते नौकरी छूट गई और अपने घर वापस लौट गए लेकिन अब आईपीएल स्टार्ट हुआ तो दर्शन बिष्ट ने my 11 सर्किल में यूएई में हो रहे मैच में किंग्स इलेवन और दिल्ली कैपिटल के मैच में अपनी टीम बनाई जिसमे उनकी लगाई गई टीम का स्कोर सबसे ज्यादा था और इस तरह से एक दिन में ही वो एक करोड़ रूपये की इनाम राशि के विजेता बन गए। 

इनाम जीतने के बाद दर्शन सिंह बिष्ट ने बताया कि आईपीएल के माध्यम से मिली धनराशि से वह पहले अपना शादी कर अब परिवार बसाएंगे। . लॉकडाउन से पहले जयपुर के एक होटल में नौकरी करने वाले बिष्ट को कोरोना की वजह से बेरोजगारी की मार पड़ने के बाद अपने घर लौटना पड़ा। दर्शन सिंह बिष्ट का कहना है कि पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली के माय इलेवन ऑन लाइन क्रिकेट सर्किल में उन्होंने एक करोड़ की राशि जीती है। वे इस राशि में से कुछ धन क्षेत्र में क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए खर्च करने की बात भी कह रहे हैं।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

स्मृति ईरानी की टेलीविज़न पर वापसी, ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ में फिर नजर आएंगी तुलसी, प्रोमो रिलीज

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (08 जुलाई 2025) टेलीविज़न की दुनिया में एक …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-