काशीपुर । काशीपुर में आज कोरोना पॉजिटिव के 30 मामले सामने आये हैं। 518 सैंपल की रिपोर्ट आज आई है।
कोरोना नोडल अधिकारी डा अमरजीत साहनी ने बताया कि चामुंडा बिहार में 38 वर्षीय महिला और उसका 17 वर्षीय पुत्र की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है ।चामुंडा बिहार का ही एक अन्य व्यक्ति 33 वर्षीय कोरोना संक्रमित आया है।
एक दवा कंपनी के पांच कर्मी 54,24,27, 36 व 38 वर्षीय कोरोना संक्रमित हैं। दुर्गा कालोनी में 40 वर्षीय व्यक्ति और उसका 12 वर्षीय पुत्र, आर के पुरम में दो सगे भाई 23 व 27 वर्षीय, जसपुर खुर्द में 29 व 23 वर्ष के दो युवकों की कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है।
एक निजी चिकित्सक के वहाँ कार्यरत 24 वर्षीय नर्स कानूनगोयान निवासी, ग्राम कुंडेश्वरी निवासी 37 वर्षीय महिला व उसका 9 वर्षीय पुत्र तथा 12 वर्षीय पुत्री, मौ खालसा में 53 वर्षीय महिला व उसका 26 वर्षीय पुत्र भी कोरोना संक्रमित आये हैं ।
ग्राम कुदय्योवाला में एक चिकित्सक के 69 वर्षीय पिता, प्रकाश पाइप्स में 36 वर्षीय कर्मी, आवास विकास में 32 वर्षीय युवक, विजयनगर में 38 वर्षीय, रायल रेजीडेंसी में 64 वर्षीय, अम्बा बिहार में 32 वर्षीय, आर्यनगर में 37 वर्षीय महिला, पशुपति लैमिनेट 26 वर्षीय महिला कोरोना संक्रमित आये हैं ।