@राहुल सक्सैना
केलाखेड़ा। केलाखेड़ा क्षेत्र के ग्राम के 37 वर्षीय एक युवक व उसका 4 साल के पुत्र की रिपोर्ट पोजेटिव आने से ग्राम में हड़कंप मच गया।
बताया जा रहा है कि पिता पुत्र नीदरलैंड से आये थे प्रातःकोरोना संक्रमित होने की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। रिपोर्ट पॉजिटिव आने से ग्राम में हड़कंप मच गया। स्वास्थ्य टीम आनन फानन में इनके घर पहुंची। लोगों का कहना है कि यह व्यक्ति केलाखेड़ा बाजार में खरीदारी करने भी आ चुका है। वही बताया जा रहा है कि रक्षा बंधन के अवसर पर बहन ने कलाई में रखी बांधी है। नीदरलैंड से आने के बाद बाजपुर के एक होटल में 7 दिन तक रहे थे उसके बाद ये कुछ समय से अपने घर पर थे।