लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में रविवार सुबह अंतरराष्ट्रीय हिंदू महासभा के अध्यक्ष रंजीत बच्चन की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि रंजीत बच्चन मॉर्निंग वॉक के लिए निकले थे। तभी हजरतगंज इलाके में बाइक सवार बदमाशों ने गोली मार दी। रंजीत बच्चन की मौके पर ही मौत हो गई।
घटनास्थल सीडीआर आई के पास बताया जाता है। इस घटना में उनके भाई के भी घायल होने की खबर है।