काशीपुर । ढकिया गुलाबो में मृत पाये गये बच्चे की मौत पानी में डूबने से हुई थी । पोस्टमार्टम में यह बात सामने आई है।
आज सुबह ढकिया गुलाबो में डेढ़ साल के बच्चे अंशु का शव मिलने से सनसनी फैल गई थी। बालक कल दोपहर से लापता था। परिजनों ने हत्या का शक जाहिर किया था। पुलिस बच्चे की मौत डूबने से हुई मान रही थी। पोस्टमार्टम करने वाले चिकित्सक ने बताया कि बच्चे के शव पर चोट आदि का कोई निशान नहीं है। पानी में डूबने की वजह से बच्चे के शरीर में काफी मात्रा में पानी भर जाने से उसकी मौत हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस का अनुमान सही साबित हुआ।