Breaking News

कूलर और एयर कंडीशनर की तरह ठंडक करता है ये फैन, ह्यूमिडिटी का नहीं रहेगा नामो निशान

@शब्द दूत ब्यूरो (19 अप्रैल 2024)

अप्रैल अपने पड़ाव पर पहुंच गया है, अगला महीना मई और उसके बाद जून का होगा. जो गर्मी के लिए काफी बदनाम है. इन दो महीनों में लोगों को कूलर और एयर कंडीशनर से ही राहत मिलती है, लेकिन बहुत से लोगों के घर में कूलर रखने और एयर कंडीशनर लगाने की जगह नहीं होती. जिस वजह से इन लोगों को गर्मी से दो-चार होना पड़ता है. इसी बात को ध्यान में रखकर हम आपके लिए एक ऐसे फैन की जानकारी लेकर आए हैं, जिसे आप रूम में किसी भी कोने में रखकर कूलर और एयर कंडीशनर जैसी ठंडक का मजा ले सकते हैं.

दरअसल हाल ही में फैन सेगमेंट की अग्रणी कंपनी कूल ने ने BLDS टेक्नोलॉजी के साथ नेक्स्ट जनरेशन डेजर्ट एक्जेल एच 1 फैन लॉन्च किया है. इस फैन में आपको पानी भरने के लिए टैंक भी दिया गया है जो जिसका पानी पूरे 8 घंटे तक चलता है. अगर आप भी कूल का ये लेटेस्ट फैन कूलर और एयर कंडीशनर के ऑप्शन में खरीदना चाहते हैं तो यहां हम आपको इसकी डिटेल बता रहे हैं.

नेक्स्ट जनरेशन डेजर्ट एक्जेल एच 1 फैन के फीचर्स

कूल का ये फैन आपको कूलर और एयर कंडीशनर की जैसी ठंडक देता है. इसके लिए इस फैन में हाईटेक BLDS मोटर दी है. साथ ही इस फैन को ऑपरेट करने के लिए रिमोट कंट्रोल का फंक्शन दिया है. आपको बता दें कूल का ये फैन 65 प्रतिशत तक बिजली की बचत करता है. साथ ही रूम के किसी भी कोने में एडजस्ट हो जाता है और अपनी स्टाइलिश डिजाइन की वजह से रूम के उस एरिया का लुक भी अच्छा लगता है.

कूल क इस फैन में अल्ट्रासोनिक मिस्ट ह्यूमिडिटी फायर दिया है जो उमस वाले मौसम में चिपचिपाहट नहीं होने देता. इन्हीं सब फीचर्स की बदौलत डेजर्ट एक्जेल एच 1 फैन कूलर और एयर कंडीशनर का एक बेहतरीन ऑप्शन है. अगर आपके पास एसी और कूलर खरीदने के लिए बजट नहीं है तो आप इस फैन को खरीद कर गर्मी के मौसम में ठंडक का आनंद ले सकते हैं.

नेक्स्ट जनरेशन डेजर्ट एक्जेल एच 1 फैन की प्राइस

कूल के इस BLDS टेक्नोलॉजी वाले फैन की प्राइस बहुत ज्यादा नहीं है, इस फैन को आप केवल 9619 रुपए में ई-कॉमर्स साइट या कूल फैन की ऑफिशियल साइट से खरीद सकते हैं. ये फैन गर्मी में ठंडक के साथ बिजली की बचत भी करता है

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

 एआई की भविष्यवाणी से खुलेगी पोल, बताएगा कब नौकरी छोड़ेंगे आप?

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (22 अप्रैल 2024) जब से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आया …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-