Breaking News

इस वजह से गर्मियों में डैमेज हो सकते हैं आपके बाल! इन टिप्स से करें बचाव

@शब्द दूत ब्यूरो (19 अप्रैल 2024)

गर्मियों के मौसम में सबसे ज्यादा प्रभावित स्किन होती है. लेकिन गर्मियों में न सिर्फ स्किन बल्कि बालों पर भी असर पड़ता है. बता दें कि धूल और पसीने के चलते ही हमारे बालों की नमी छिन जाती है. ऐसे में त्वचा की तरह बालों का ध्यान रखना भी जरूरी है. सूरज की यूवी किरणें स्किन के साथ-साथ बालों पर भी बुरा असर डालती है.

सूरज की किरणें बालों के क्यूटिकल नष्ट कर देती हैं. इससे बाल टूटने लगते हैं. तेज धूप में अगर आप बाहर जाते हैं तो सूरज की किरणें बालों का टेक्सचर भी बिगाड़ देता है. इसके अलावा, गर्मी के चलते स्किन में सनबर्न भी होने लगता है. आइए जानते हैं कि गर्नी के मौसम में बालों का ध्यान कैसे रखें.

बालों को टाइट न बांधें

गर्मी के मौसम में बालों को टाइट न बांधें. जितना हो सके, अपने बालों को ढीला ही बांधें. गर्मियों में चोटी और पोनीटेल जैसी टाइट हेयर स्टाइल करने से बचें. इसकी वजह से बालों में पसीना आ जाता है, जिससेडैंड्रफ और इंफेक्शन का खतरा भी बढ़ जाता है.

सिर पर बांधें स्कार्फ

गर्मी के दौरान बालों को धूप से बचाना बेहद जरूरी है. बालों को ढकने के लिए स्कार्फ की मदद ले सकते हैं. अगर आपको धूप में कहीं बाहर जाना पड़ रहा है तो अपने सिर को स्कार्फ या गमछे से बांधें. आजकल कई सारे ट्रेंडी गमछे भी आ गए हैं, जिसे आप कैरी कर सकती हैं.

स्टाइलिंग प्रोडक्ट्स

गर्मियों में आप जितना हो सके, खुद को स्टाइलिंग प्रोडक्ट्स से दूर रखें. स्ट्रेटनर, ब्लो ड्राई, पर्मिंग और केरेटिन जैसे हेयर ट्रीटमेंट्स से परहेज करें.आपके बाल फ्लैट और ऑइली न लगें, इसके लिए हेयर सिरम का इस्तेमाल भी कम करें.

कंडीशनर लगाएं

कंडीशनर से भी आप अपने बालों को डैमेज होने से बचा सकते हैं. ये बालों के सुरक्षा कवच की तरह काम करता है. इसलिए बालों की सुरक्षा के लिए शैंपू के बाद कंडीशनर का इस्तेमाल जरूर करें. इससे बालों को पोषण मिलता है. इससे बालों में नमी बरकरार रहती है.

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

सोने से पहले भूलकर भी न करें स्किन केयर से जुड़ी ये गलतियां, चेहरा हो सकता है खराब

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (31 मार्च, 2024) हम सभी अपनी स्किन की …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-