@शब्द दूत ब्यूरो (01 दिसंबर 2022)
काशीपुर । स्पोर्ट्स स्टेडियम में आज से खेलो इंडिया के तहत नोर्थ जोन जूनियर/यूथ महिला बाक्सिंग मुकाबले शुरू हुये। आज पहला दिन उत्तराखंड के नाम रहा। आज के यूथ के मुकाबले में उत्तराखंड की आंचल शुक्ला और कनिका ने उत्तर प्रदेश व पंजाब की बाक्सरों को हरा कर जीत हासिल की।
इससे पहले देश के आठ राज्यों से आई जूनियर तथा यूथ महिला वर्ग की कुल 200 महिला बाक्सरों का यहाँ भव्य स्वागत हुआ। मुकाबले का शुभारंभ पूर्व सासंद के सी सिंह बाबा, विशिष्ट अतिथि उर्वशी दत्त बाली, राम मेहरोत्रा, मेयर ऊषा चौधरी (प्रतियोगिता की आयोजक अध्यक्ष) तथा उत्तराखंड बाक्सिंग फेडरेशन अध्यक्ष निर्वाण मुखर्जी, एएसपी अभय सिंह ने संयुक्त रूप से किया।
इस बाक्सिंग प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, बिहार, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, चंडीगढ़, लद्दाख, जम्मू-कश्मीर तथा झारखंड की 200 महिला बाक्सर प्रतिभाग कर रही हैं। स्पोर्ट्स स्टेडियम में यह मुकाबले 7 दिसंबर तक चलेंगे।
इस अवसर पर उपस्थित प्रमुख खेल हस्तियों व गणमान्य नागरिकों में उत्तराखंड बाक्सिंग फेडरेशन के आजीवन अध्यक्ष मुखर्जी निर्वाण, महासचिव गोपाल सिंह खोलिया, जोगेंद्र सिंह बोरा, डीएस जीना, बी एस रावत, डी सी बट्ट, जोगेंद्र सोन, एस के क्षेत्री, कृष्णा, सांई ट्रेनिंग सेंटर की ज्योति शाह, ऊधमसिंहनगर की उप क्रीड़ा अधिकारी श्रीमती निर्मला पंत, पूर्व कोतवाल तथा अंतर्राष्ट्रीय एथलीट विजय चौधरी, प्रख्यात वेट लिफ्टर राजीव चौधरी समेत अनेक लोग शामिल थे।
प्रतियोगिता के संचालन में खिलाड़ियों की व्यवस्था पूरन पांडे, मुकेश बेलवाल, रजवंत कौर तथा सिकंदर पटेल आदि सहयोग दे रहे हैं।