@शब्द दूत ब्यूरो (30 जुलाई 2021)
देहरादून /काशीपुर । वरिष्ठ कांग्रेसी नेता चंद्रभूषण डोभाल को प्रदेश किसान कांग्रेस कमेटी का प्रवक्ता बनाया गया है। उन्हें उत्तराखंड प्रदेश किसान कांग्रेस कमेटी(ई)के प्रदेश अध्यक्ष पूर्व राज्य मंत्री सुशील राठी ने चुनाव समिति के अध्यक्ष हरीश रावत के अनुमोदन पर प्रदेश प्रवक्ता पद का मनोनयन पत्र बीते रोज देहरादून में सौंपा।
श्री डोभाल को सौंपे गए मनोनयन पत्र में प्रदेश अध्यक्ष सुशील राठी ने कहा कि वह किसानों की कठिनाइयों एवं समस्याओं के निराकरण हेतु कार्य करें। साथ ही राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी,अखिल भारतीय किसान कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष नाना पटोले जी के दिशा निर्देशों व कार्यों को जन जन तक पहुंचा कर कांग्रेस को मजबूत करना है।
प्रदेश प्रवक्ता बनाने पर चंद्र भूषण डोभाल ने पूर्व मुख्यमंत्री व उत्तराखंड चुनाव समिति अध्यक्ष हरीश रावत,प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल,प्रदेश प्रभारी देवेन्द्र यादव, कार्यकारी कांग्रेस अध्यक्ष तिलक राज बेहड़ का आभार व्यक्त किया तथा पूर्ण निष्ठा से कार्य करने का आश्वासन दिया ।