@शब्द दूत ब्यूरो
पश्चिम बंगाल में तीसरी बार तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) पार्टी की सरकार बनने जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई केंद्रीय मंत्रियों और अलग-अलग दलों के वरिष्ठ नेताओं ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को जीत की बधाई दी लेकिन केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने इस परंपरा को तोड़ते हुए राज्य में सत्ताधारी पार्टी को जीत की बधाई देने से इंकार कर दिया। उन्होंने फेसबुक पर एक पोस्ट लिख बंगाल की जनता द्वारा सुनाए गए जनादेश को ऐतिहासिक गलती करार दिया।
बाबुल सुप्रियो ने एक फेसबुक पोस्ट में लिखा कि बंगाल के मतदाताओं ने एक ऐतिहासिक गलती कर दी है। उन्होंने पोस्ट में टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी को एक क्रूर महिला बताया। सुप्रियो ने लिखा, ‘न ही मैं ममता बनर्जी को बधाई दूंगा और न ही मैं कहूंगा कि मैं जनादेश का सम्मान करता हूं। बीजेपी को एक मौका न देकर बंगाल की जनता ने इस भ्रष्ट, अक्षम, बेईमान सरकार और एक क्रूर महिला को वापस सत्ता में लाकर ऐतिहासिक गलती कर दी है।’
उन्होंने आगे लिखा, ‘हां, एक कानून के पालन करने वाले नागरिक के रूप में, मैं एक लोकतांत्रिक देश में लोगों द्वारा लिए गए फैसले का पालन करूंगा।’ सुप्रियो ने बाद में यह पोस्ट डिलीट कर दी। बता दें कि बाबुल सुप्रियो उन चार सांसदों में से एक थे, जिन्हें बीजेपी ने विधानसभा चुनाव का टिकट दिया था। उन्होंने टॉलीगंज से चुनाव लड़ा और टीएमसी के अरूप बिस्वास ने उन्हें हरा दिया। बिस्वास ने 50 हजार से ज्यादा वोटों से जीत दर्ज की।