जोशीमठ। भारत तिब्बत सीमा के अग्रिम चौकी सुमना के पास ग्लेशियर टूटने की खबर है। यहाँ बीआरओ के मजदूर रोड निर्माण के कार्य के लिये मौजूद थे। बीआरओ के 21 टास्क फोर्स के कमांडर कर्नल मनीष कपिल के अनुसार सुमना एरिया में ग्लेशियर टूटने की सूचना मिली है। वे स्वयं मौके के लिए प्रस्थान कर चुके हैं।
कमांडर कपिल ने कहा कि अभी जानकारी जुटाई जा रही है कि वहां मजदूरों को कोई नुकसान हुआ कि नहीं।