Breaking News

अजब-ग़ज़ब :जब बहने लगी दूध की नदी, देखिए वीडियो

@शब्द दूत ब्यूरो

हमने केवल दूध की नदियों के बहने के बारे में या तो किताबी कहानियों या फिर अपने बुजुर्गों से ही सुना है। लेकिन इग्लैंड में वेल्स स्थित दुलाइस नदी में एकाएक पानी की जगह दूध बहता देख लोग हैरान हो गए।

दरअसल नदी के पास ही एक हादसे में दूध से भरा एक ट्रक पलट गया। टैंकर में 28000 लीटर दूध था। इस वजह से टैंकर का सारा का दूध नदी में ही बहने लगा। इससे नदी का पूरा पानी सफेद हो गया। नेचुरल रिसोर्सेस वेल्स ने पानी सफेद होने की वजह दूध  कहा। 

नदी के पानी को देखकर लोग काफी हैरान थे कि आखिर नदी का पानी सफेद कैसे हो गया। लोग अपने घरों से बाल्टी और बर्तन लेकर दौड़े और दूध जमा करते नजर आए. लेकिन, इसकी क्वालिटी को लेकर शंका अब भी बनी हुई है। कई लोगों ने पहले इसे चमत्कार माना। लेकिन जल्द ही लोगों नदी के पानी का सफेद रंग में बदलने की वजह सबको समझ आ गई।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

भवाली: दो नाली की लीज पर बनी मस्जिद ने कब्जाए 43 नाली सरकारी जंगल! प्रशासन–वन विभाग की भूमिका पर उठे सवाल

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (12 दिसंबर 2025) नैनीताल/भवाली। नैनीताल जनपद के भवाली …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-