देहरादून । कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर भाजपा नेता ने मुुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से उत्तराखंड में भी उत्तर प्रदेश की तर्ज पर लॉकडाउन की मांग की है।
पूर्व राज्यमंत्री व भाजपा नेता मनीष वर्मा ने कहा कि राज्य में कोरोना के बढ़ते मामले चिंता का विषय बन गये हैं। मेले व सार्वजनिक समारोहों को अनुमति देने से बचना चाहिए। वहीं मनीष वर्मा ने कहा कि उत्तर प्रदेश व कुछ अन्य राज्यों में जिस तरह से कर्फ्यू या लॉकडाउन की तर्ज पर पाबंदियां लगाई गई हैं उसी तरह देवभूमि उत्तराखंड में भी जनहित को देखते हुए सख्त पाबंदियां लागू की जायें। उन्होंने वीकेंड कर्फ्यू जैसे उपाय अपनाने का भी सुझाव दिया है।