Breaking News

मिशन श्रद्धांजलि :1962 के युद्ध में शहीद जौहर सिंह की पत्नी को कवि अनिल सारस्वत ने किया सम्मानित

काशीपुर । कवि अनिल सारस्वत ने मिशन श्रद्धांजलि के अंतर्गत 1962 भारत चीन युद्ध में शहीद जौहर सिंह वीरांगना श्रीमति जमुना देवी  को उनके हल्द्वानी स्थित निवास दवपर जाकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर उनकेे साथ सम्मान समारोह के
संयोजक एवं संचालक मेजर बी एस रौतेला अध्यक्ष उत्तराखंड पूर्व सैनिक लीग जनपद नैनीताल, सुरेश चंद्र पांडे , खेल निदेशक उत्तराखंड सरकार, उत्तरांचल दीप के महाप्रबंधक नागेश दुबे जी, बी डी पाठक, पूर्व निदेशक, माध्यमिक शिक्षा उत्तरप्रदेश, इंस्पेक्टर जनरल हरीश चंद्र उपाध्याय, प्रसिद्ध कवि  सत्यपाल सिंह सजग , श्रीमती बीना भट्ट बरशिलिया, श्रीमती मंजू लता मन  , शहीद के पुत्र कप्तान महेंद्र सिंह कोश्यारी मोहन सिंह कोश्यारी जी, उनके पौत्र लफ्टिंनेंट कमांडर दीपक कोश्यारी तथा उनका पूरा परिवार एवं देव विहार कालोनी के भूतपूर्व सैन्य अधिकारी ,सैनिक एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
मेजर रौतेला द्वारा संयोजित भव्य कार्यक्रम को सभी कवियों ने शानदार काव्य पाठ कर इस कार्यक्रम को राष्ट्रवादी कवि सम्मेलन बना दिया ।

अनिल सारस्वत ने शहीद के परिजनों को सम्मान स्वरूप स्मृति चिन्ह, ₹2100 व शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया । उन्होंने बताया कि अब तक वह 30 शहीदो के परिवारों सम्मानित कर चुके हैं।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

काशीपुर :मिथुन बेदी ने कांग्रेस को अलविदा कहा, भाजपा में हुये शामिल

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (11 जनवरी 2025) काशीपुर। कांग्रेस नेता महेंद्र बेदी …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-