देहरादून । कोरोना वायरस के मामले में में उत्तराखंड में लगातार दूसरे दिन भी अच्छी खबर आयी है। जहाँ आज भी कोई कोरोना पॉजिटिव नहीं पाया गया वहीं अब संक्रमित मरीजों की संख्या 46 से घटकर 23 रह गयी है।
आज का हैल्थ बुलेटिन जारी कर दिया गया है। आज 214 सैंपलों की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आयी है। अभी तक राज्य में 4275 सैंपलों को जांच के लिए भेजा जा चुका है। इनमें से 3664 सैंपल नेगेटिव पाए गए हैं। 46 में से 23 मरीजों को इलाज के बाद रिपोर्ट नेगेटिव आने पर घर भेज दिया गया है।