नई दिल्ली। खेल की दुनिया से एक अच्छी खबर आयी है। देश की महिला क्रिकेट टीम ने इतिहास रच दिया। टी-20 विश्वकप में इंग्लैंड के साथ सेमीफाइनल मैच रद्द होने की वजह से लीग मैच में मिले पाइंट के आधार पर भारत ने फाइनल में जगह बना ली। भारत के लीग मैच में 8 तो इंग्लैंड के 6 अंक थे।
आस्ट्रेलिया के सिडनी शहर में टी-20 विश्वकप का सेमीफाइनल मैच ग्रुप ए की शीर्ष टीम भारत का मुकाबला ग्रुप बी की दूसरे नंबर की टीम इंग्लैंड से था। लेकिन बारिश की वजह से एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी। मैच नहीं होने की वजह से दोनों की टीमों को जहां निराशा मिली, वहीं दूसरी ओर रोमांचक मैच का इंतजार कर रहे दर्शकों को भी नाउम्मीदी मिली।
भारतीय टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने मैच के बाद चर्चा में कहा कि मौसम की वजह से मैच नहीं हो पाना दुर्भाग्यपूर्ण है। लेकिन यही नियम है। बेहतर रहेगा कि भविष्य में रिजर्व डे रखना अच्छा रहेगा। पहले ही दिन से हमें मालूम था कि हम सभी गेम जीतने वाले हैं, नहीं तो सेमीफाइनल में मैच नहीं हो पाने पर हमारे लिए बहुत मुश्किल होता।
ग्रुप ए के लीग मैच में भारत ने उद्घाटन मैच में आस्ट्रेलिया हो पराजित करने के बाद बांग्लादेश, श्रीलंका और न्यूजीलैंड को पराजित कर पूरे आठ अंक हासिल किए। इस जीत में ओपनर शैफाली वर्मा और स्पिनर पूनम यादव के अलावा राजेश्वरी गायकवाड, राधा यादव और दिप्ती शर्मा का अहम योगदान रहा।