Breaking News

काशीपुर :24 साल के उत्तराखंड में अभी भी कुछ कमियां हैं, लैंसडाउन से भाजपा विधायक दिलीप रावत की शब्द दूत से विशेष बातचीत, देखिए वीडियो

@शब्द दूत ब्यूरो (09 नवंबर 2024)

काशीपुर ।लैंसडाउन से भाजपा विधायक दिलीप रावत ने आज राज्य स्थापना दिवस पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दीं हैं। साथ ही उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि 24 साल में अभी उत्तराखंड के लोगों की अपेक्षाएं पूरी नहीं हो सकीं हैं।

काशीपुर में एक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप शामिल होने आये भाजपा विधायक दिलीप रावत ने शब्द दूत से विशेष भेंट में कहा कि 24 सालों में उत्तराखंड ने पर्यटन रोजगार और ढांचागत सुविधाओं में काफी सुधार किया है और कमोबेश हर क्षेत्र में उत्तराखंड राज्य ने प्रगति की है। हालांकि उन्होंने कहा कि अभी भी बहुत सी कमियां हैं जिनमें सुधार की आवश्यकता है और वह धीरे-धीरे दूर होंगी।

एक सवाल के जवाब में विधायक दिलीप रावत ने कहा कि वह जनसमस्याओं को लेकर इसलिए मुखर रहते हैं कि एक जनप्रतिनिधि का काम ही जनता की समस्याओं से सरकार को अवगत कराना है। समय समय पर वह जनता की दिक्कतें सरकार के संज्ञान में लाते हैं। उनमें से बहुत समस्याओं का निराकरण भी होता है और कुछ नहीं हो पाता जिसके लिए वह लगातार प्रयासरत रहते हैं।

आपको बता दें कि आज काशीपुर में कांट्रैक्टर वैलफेयर एसोसिएशन लोक निर्माण का प्रदेश स्तरीय अधिवेशन हो रहा है। जिसमें विधायक दिलीप रावत के समक्ष ठेकेदार अपनी मांगों को उठाकर सरकार तक पहुंचा रहे हैं। विधायक दिलीप रावत ने कहा कि वह ठेकेदारों की समस्याओं को सरकार तक पहुंचाएंगे।

Check Also

काशीपुर मेयर पद के लिए युवा सामाजिक कार्यकर्ता व सैन्य परिवार की कुसुमलता बौड़ाई का समर्थन करेंगे पूर्व सैनिक

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (12 नवंबर 2024) काशीपुर । निकाय चुनाव की …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-