Breaking News

लालू ने मुसलमानों का हक मारा…बिहार में पूर्व राज्यसभा सांसद अशफाक करीम का RJD से इस्तीफा

@शब्द दूत ब्यूरो (13 अप्रैल 2024)

लोकसभा चुनाव से पहले बिहार में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) को बड़ा झटका लगा है. पूर्व राज्यसभा सांसद अशफाक करीम ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. अशफाक ने लालू प्रसाद यादव को पत्र लिखकर प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दिया. इस पत्र के जरिए अशफाक ने नाराजगी जताई है. लालू पर मुलसमानों का हक मारने का आरोप लगाया है.

लालू के ऊपर गंभीर आरोप लगाते हुए अशफाक ने कहा कि मुसलमानों की आबादी के अनुरूप तो दूर सम्मानजनक हिस्सेदारी भी नहीं दी. ऐसी परिस्थिति में RJD के साथ काम करना असंभव है. अशफाक ने कहा कि आप जातीय गणना कराने और उचित हिस्सेदारी की सिर्फ बात करते थे लेकिन मुसलमानों का हक मारा गया.

आपने मुसलमानों की हकमारी की है- अशफाक

लालू को लिखे अपने त्यागपत्र में अशफाक ने लिखा, मैं आपकी पार्टीसे सामाजिक न्याय को ताकत देने के लिए जुड़ा था. आप जिसकी जितनी भागीदारी, उसकी उतनी हिस्सेदारी का नारा देते थे लेकिन आपने मुसलमानों की हकमारी की है. इसलिए आरजेडी के साथ राजनीति करना मेरे लिए संभव नहीं है. इस दौरान अशफाक ने लालू के अच्छे स्वास्थ्य की कामना भी की.

Ahmad Ashfaque Karim

टिकट नहीं मिलने से थे नाराज

जानकारी के मुताबिक, अशफाक लोकसभा चुनाव के लिए आरजेडी से टिकट नहीं मिलने को लेकर नाराज थे. उन्हें राज्यसभा भी नहीं भेजा गया. इसको लेकर भी नाराजगी थी. अशफाक कटिहार से लोकसभा चुनाव लड़ना चाहते थे. मगर उन्हें टिकट नहीं मिली. यहां के कांग्रेस ने तारिक अनवर को चुनावी मैदान में उतारा है.

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

‘सर बीमार हूं, नहीं कर पाऊंगा ड्यूटी’… आरा में लोकसभा चुनाव की वोटिंग से पहले 400 कर्मियों ने दिया आवेदन

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (25 अप्रैल, 2024) बिहार के आरा के भोजपुर …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-