Breaking News

सावन में मटन, नवरात्र में मछली…तेजस्वी यादव के लंच पर बीजेपी का वार

राष्ट्रीय जनता दल के नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में तेजस्वी हेलीकॉप्टर में ‘सन ऑफ मल्लाह’ मुकेश सहनी के साथ लंच करते नजर आ रहे हैं. आरजेडी नेता का कहना है कि चुनावी मौसम में उन्हें खाना खाने के लिए बस 10-15 मिनट ही मिलते हैं. दोनों नेता लंच में रोटी और मछली खाते दिखे. तेजस्वी का यह भी कहना है कि भीषण गर्मी के कारण वह अपने साथ पीने के लिए तरबूज का जूस और सत्तू लेकर आते हैं.

नवरात्र में मछली खाने पर बीजेपी ने तेजस्वी पर निशाना साधा है. बिहार के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने कहा, ‘कुछ लोग खुद को सनातन का बेटा बताते हैं लेकिन सनातन के मूल्यों को स्वीकार नहीं कर पाते. मुझे खाने से कोई आपत्ति नहीं है. आदतें, लेकिन आप नवरात्रि में मछली खाने का वीडियो पोस्ट करके जो दिखाना चाहते हैं, वह तुष्टिकरण की राजनीति है, किसी को अपने धर्म, मूल्यों, राष्ट्र और समाज पर गर्व होना चाहिए लेकिन उन्हें नीचा दिखाना धर्मनिरपेक्षता का मतलब नहीं है.’ विजय सिन्हा ने आगे कहा कि तेजस्वी सिर्फ वोट के लिए सावन में मटन और नवरात्रि में मछली खाते हैं. ये लोग धर्म का अपमान करते हैं.

गिरिराज ने बताया चुनावी सनातनी

वहीं, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने इसे सनातन का अपमान बताया और कहा कि बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तुष्टीकरण की राजनीति कर रहे हैं. गिरिराज सिंह ने कहा, तेजस्वी यादव ‘चुनावी सनातनी’ हैं. वे सनातन का मुखौटा पहनकर तुष्टीकरण की राजनीति करते हैं. बता दें कि नवरात्रि के दौरान अधिकांश हिंदू नौ दिनों के त्योहार के दौरान प्याज, लहसुन और मांसाहारी भोजन खाने से बचते हैं. हालांकि बता दें कि तेजस्वी ने ये वीडियो 8 अप्रैल को शेयर किया था. नवरात्र की शुरुआत 9 अप्रैल से हुई है.

उधर मुकेश सहनी की बात करें तो वह पहले एनडीए के साथ थे. पिछले महीने वह बिहार में विपक्षी महागठबंधन में फिर से शामिल हो गए. साहनी के नेतृत्व वाली वीआईपी गोपालगंज, मोतिहारी और झंझारपुर सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी.

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

गंगा दशहरे पर बड़ा हादसा, गंगा में नाव पलटी 17 लोग डूबे, 11 तैरकर निकले 6 अभी भी लापता

🔊 Listen to this गोताखोर मौके पर लापता लोगों की तलाश में जुटे हैं। @शब्द …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-